प्रयागराज पुलिस ने हत्या के प्रयास मामले में वांछित मुख्य अभियुक्त को किया गिरफ्तार

घटना में प्रयुक्त पिस्टल और कारतूस बरामद

प्रयागराज पुलिस ने हत्या के प्रयास मामले में वांछित मुख्य अभियुक्त को किया गिरफ्तार

प्रयागराज: अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रयागराज पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। हत्या के प्रयास के एक गंभीर मामले में वांछित चल रहे नामजद अभियुक्त को थाना नैनी पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त असलहा और कारतूस भी बरामद किए गए हैं।

पुलिस आयुक्त प्रयागराज, श्री जोगेंद्र कुमार एवम अपर पुलिस आयुक्त, डॉ. अजय पाल शर्मा के कुशल निर्देशन में तथा पुलिस उपायुक्त यमुनानगर, श्री विवेक चंद्र यादव के कड़े निर्देशों के अनुपालन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई। सहायक पुलिस आयुक्त करछना, श्री वरुण कुमार के पर्यवेक्षण में और प्रभारी निरीक्षक थाना नैनी, श्री बृज किशोर गौतम के कुशल नेतृत्व में गठित थाना नैनी पुलिस टीम ने इस महत्वपूर्ण गिरफ्तारी को अंजाम दिया।

गिरफ्तारी और बरामदगी का विवरण:

थाना नैनी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 229/2025, जो धारा 191(2)/191(3)/190 /324(4)/109 बीएनएस के तहत दर्ज किया गया था, में नामजद वांछित अभियुक्त वेद प्रकाश दुबे पुत्र सुरेन्द्रनाथ दुबे, निवासी म0नं0 328 धनुहां मामा भांजा, थाना नैनी, जनपद प्रयागराज को दिनांक 16.05.2025 को मुखबिर की सूचना पर मीना बाजार सुभाष चौराहे के पास, थाना क्षेत्र सिविल लाइंस से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त से पूछताछ के बाद, दिनांक 17.05.2025 को उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 01 अदद पिस्टल .32 बोर, 01 अदद जिंदा कारतूस .32 बोर तथा 02 अदद खोखा कारतूस .32 बोर सरस्वती हाइटेक सिटी के पास, थाना क्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र से बरामद किए गए। इस बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई है। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का संक्षिप्त विवरण:

यह मामला दिनांक 15.05.2025 को हुई एक घटना से संबंधित है। वादी पीयूष मिश्रा पुत्र अमिका प्रसाद मिश्रा निवासी ददरी नैनी, थाना नैनी, जनपद- प्रयागराज द्वारा थाने पर एक तहरीरी सूचना दी गई थी। सूचना के अनुसार, विपक्षीगण ने एक राय होकर जमीन के विवाद में वादी की बाउंड्री वाल तोड़ दी थी। इसी विवाद के दौरान विपक्षी मारपीट के लिए आमादा हो गए और जान से मारने की नियत से वादी व अन्य लोगों पर गोली चला दी, जिससे वादी और अन्य को चोटें आईं। इस संबंध में थाना नैनी पर अभियुक्त वेद प्रकाश दुबे व अन्य साथियों के विरुद्ध मु0अ0सं0 229/2025 धारा 191(2)/191(3)/190/324(4)/109 बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

पूछताछ का विवरण:

गिरफ्तार अभियुक्त वेद प्रकाश दुबे से विस्तृत पूछताछ की गई। पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि दिनांक 15.05.2025 की शाम के समय जमीन के एक मामले को लेकर मामा भांजा चौकी के पास वह अपने साथी अधिवक्तागण करन पाण्डेय, प्रमोद कुमार शर्मा, वेद व्यास, शिवम शुक्ला उर्फ अशु, निर्भय द्विवेदी, राहुल गुप्ता व अन्य अधिवक्ताओं के साथ बातचीत कर रहा था। तभी वहां पर रानू तिवारी उर्फ देवेन्द्र तिवारी पुत्र कृष्ण बिहारी तिवारी निवासी धनुहां, थाना नैनी, जनपद प्रयागराज अपने अन्य साथी के साथ आ गया। अभियुक्त और उसके साथियों का रानू तिवारी व उसके साथी के साथ आपस में बहस होने लगा। अभियुक्त के अनुसार, जब रानू तिवारी धमकी देने लगा, तब उसने अपने पास रखी पिस्टल से तथा करन पाण्डेय ने अपने पास रखे असलहे से रानू तिवारी व उसके अन्य साथियों के ऊपर फायर किया था।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:

  • नाम: वेद प्रकाश दुबे
  • पिता का नाम: सुरेन्द्रनाथ दुबे
  • पता: म0नं0 328 धनुहां मामा भांजा, थाना नैनी, जनपद प्रयागराज
  • आयु: लगभग 40 वर्ष

संबंधित अभियोग का विवरण:

  • मु0अ0सं0 229/2025 धारा 191(2)/191(3)/190/324(4)/109 बीएनएस व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज।

अभियुक्त वेद प्रकाश दुबे का आपराधिक इतिहास:

  1. मु0अ0सं0 16/2023 धारा 420/467/ 468/ 471 भा.द.वि. थाना नैनी प्रयागराज
  2. मु0अ0सं0 465/2024 धारा 115(2)/288/351(2)/352 बीएनएस व 30 आर्म्स एक्ट थाना नैनी प्रयागराज

बरामदगी का विवरण:

  1. 01 अदद पिस्टल .32 बोर
  2. 01 अदद जिंदा कारतूस .32 बोर
  3. 02 अदद खोखा कारतूस .32 बोर

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण:

इस सफलता को प्राप्त करने वाली नैनी पुलिस टीम में निम्नलिखित अधिकारी/कर्मचारी शामिल रहे:

  1. प्र0नि0 बृजकिशोर गौतम, थाना नैनी, कमिश्नरेट प्रयागराज
  2. उ0नि0 बृजेश कुमार यादव, थाना नैनी, कमिश्नरेट प्रयागराज
  3. उ0नि0 अरविन्द यादव, थाना नैनी, कमिश्नरेट प्रयागराज
  4. उ0नि0 सोहराब अहमद, थाना नैनी, कमिश्नरेट प्रयागराज
  5. उ0नि0 उत्कर्ष सिंह, थाना नैनी, कमिश्नरेट प्रयागराज
  6. उ0नि0 मनोज सिंह, थाना नैनी, कमिश्नरेट प्रयागराज
  7. का0 नरेन्द्र पाल, थाना नैनी, कमिश्नरेट प्रयागराज
  8. का0 जगदीश यादव, थाना नैनी, कमिश्नरेट प्रयागराज