प्रयागराज में हत्या के प्रयास की वारदात का खुलासा, दो गिरफ्तार

गोलीकांड का खुलासा: दो आरोपी गिरफ्तार, घायल अब खतरे से बाहर

प्रयागराज में हत्या के प्रयास की वारदात का खुलासा, दो गिरफ्तार

प्रयागराज, 05 मई 2025 — प्रयागराज कमिश्नरेट के थाना सोरांव पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक मामले में दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 03 मई 2025 को थाना सोरांव क्षेत्र के ग्राम ददौली चौराहे के पास अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने एक व्यक्ति पर गोली चला दी थी। घायल व्यक्ति की पहचान मान सिंह यादव (उम्र 32 वर्ष), निवासी किंगरिया का पुरा, थाना मऊआइमा, प्रयागराज के रूप में हुई। उन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मु0अ0सं0-113/2025, धारा 191(2)/191(3)/109(1)/351(2)/61(2) भा0दं0सं0 के तहत अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध मामला दर्ज किया। इस केस की जांच और गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया।

गुप्त सूचना के आधार पर थाना सोरांव पुलिस टीम ने 05 मई को वाराणसी-कानपुर हाईवे स्थित ग्राम भावापुर के पास से दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान जगत नारायण विश्वकर्मा और लालजी विश्वकर्मा, दोनों पुत्र स्व. बच्चू लाल, निवासी किंगरिया का पुरा, थाना मऊआइमा, प्रयागराज के रूप में हुई है।

पुलिस उपायुक्त गंगानगर, अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर, एवं सहायक पुलिस आयुक्त सोरांव के कुशल नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। फिलहाल अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है और शेष आरोपियों की तलाश जारी है।