मायके से वापस नहीं लौटी पत्नी तो गुस्से में आकर पति ने लगाई फांसी

मायके से वापस नहीं लौटी पत्नी तो गुस्से में आकर पति ने लगाई फांसी

जालौन, 10 अप्रैल (हि.स.)। जालौन जिले के कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नैनपुरा में एक 28 वर्षीय राहुल पुत्र अभिलाख सिंह ने कथित तौर पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। राहुल एक कोटेदार था और खेती भी करता था। उसकी पत्नी अनुराधा होली पर मायके गई थी और आठ दिन पहले राहुल उसे लेने गया था, लेकिन किसी बात पर कहासुनी हो जाने के बाद पत्नी उसके साथ नहीं आई थी। इस घटना से राहुल परेशान था और उसने फांसी लगा ली।

पूरा मामला जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नैनपुरा का है। 28 वर्षीय राहुल पुत्र अभिलाख सिंह कोटेदार था। होली पर उसकी पत्नी मायके गई हुई थी। आठ दिन पहले वह पत्नी को लेने गया था लेकिन किसी बात पर कहासुनी हो जाने के बाद पत्नी उसके साथ नहीं आई थी। इस कारण वह परेशान था। गुरुवार को राहुल ने घर में खाना खाया और फोन पर पत्नी अनुराधा से बात करने लगा। कुछ देर बाद राहुल के ससुर अभिलाख सिंह के मोबाइल पर फोन आया कि राहुल फांसी लगाने की बात अनुराधा से कर रहा था। कुछ देर बाद वह खेत पर पहुंचे तो वहां नीम के पेड़ से राहुल का शव लटका हुआ था। सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।