भारतीय सशस्त्र बलों की संयुक्त प्रेस वार्ता: 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले

भारतीय सशस्त्र बलों की संयुक्त प्रेस वार्ता: 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले

भारतीय सशस्त्र बलों की संयुक्त प्रेस वार्ता: 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले

दिल्ली: भारतीय सशस्त्र बलों (थल सेना, नौसेना और वायु सेना) ने आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक संयुक्त प्रेस वार्ता आयोजित की। इस प्रेस वार्ता का मुख्य विषय 'ऑपरेशन सिंदूर' था, जिसके तहत भारत ने पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर निर्णायक कार्रवाई की।

प्रेस वार्ता में सैन्य अधिकारियों ने ऑपरेशन सिंदूर के विवरण और उसके परिणामों पर विस्तार से जानकारी दी। डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) ने बताया कि यह ऑपरेशन हाल ही में पहलगाम में हुई उस जघन्य घटना के जवाब में शुरू किया गया था, जिसमें 26 लोगों की हत्या कर दी गई थी। उन्होंने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' आतंकवाद के खात्मे और आतंकी हमलों का मुंहतोड़ जवाब देने के उद्देश्य से चलाया गया।

DGMO ने पुष्टि की कि इस ऑपरेशन में सेना ने आतंकियों के ठिकानों पर बेहद सटीक निशाना लगाया। उन्होंने बताया कि कुल 9 आतंकी कैंपों को निशाना बनाया गया और उन्हें पूरी तरह तबाह कर दिया गया। DGMO के अनुसार, इस कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि सेना ने केवल आतंकी ठिकानों को ही निशाना बनाया था और यह कार्रवाई विशुद्ध रूप से आतंकवाद के खिलाफ एक जवाब थी।

एयर मार्शल ने ऑपरेशन की सफलता पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस कार्रवाई में आतंकी कैंपों को तबाह कर दिया गया है और भारत का मकसद पूरा हो गया है। उन्होंने बताया कि हमलों में शक्तिशाली हथियारों का इस्तेमाल किया गया, जिससे आतंकी ठिकानों को भारी नुकसान हुआ। एयर मार्शल ने विशेष रूप से कहा कि जिस कैंप में 26/11 मुंबई हमले का गुनहगार अजमल कसाब तैयार हुआ था, लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के उस आतंकी कैंप को भी इस ऑपरेशन में नष्ट कर दिया गया। उन्होंने मुरीदके (जो LeT का एक और प्रमुख अड्डा है) और बहावलपुर (जहां जैश-ए-मोहम्मद Jaish-e-Mohammed - JeM का मुख्यालय है) में स्थित आतंकी अड्डों और मुख्यालयों को भारी नुकसान पहुंचने की बात कही। उन्होंने पुष्टि की कि बहावलपुर, मुरीदके और मुजफ्फराबाद में स्थित प्रमुख आतंकी कैंपों को पूरी तरह तबाह कर दिया गया है।

प्रेस वार्ता में पाकिस्तान के एयरबेस पर किए गए हमलों की तस्वीरें और सैटेलाइट इमेज भी साझा की गईं, जिनसे वहां हुई तबाही की पुष्टि हुई। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के भोलारी बेस पर सटीक हमला किया था, और सैटेलाइट तस्वीरों ने इस हमले की पुष्टि की। सरगोधा एयरबेस के रनवे को भी इस हमले में नुकसान पहुंचा, जबकि जकोबाबाद एयरबेस की एक बिल्डिंग तबाह हो गई। सैन्य अधिकारियों ने इस बात पर जोर दिया कि भारतीय वायुसेना के ये हमले बेहद सटीक थे।

सैन्य नेतृत्व ने प्रेस वार्ता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्पष्ट संदेश को भी दोहराया। प्रधानमंत्री ने कहा है कि "वहां से गोली चलेगी, तो यहां से गोला चलेगा" और यदि पाकिस्तान हमला करेगा, तो भारत की ओर से 'भीषण पलटवार' किया जाएगा।

बातचीत के मुद्दे पर, भारत ने अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि वह "संघर्ष विराम" (Ceasefire) के बजाय "समझौता" (Agreement/Understanding) शब्द पर जोर देता है। सैन्य अधिकारियों ने यह भी बताया कि फिलहाल पाकिस्तान के साथ किसी अन्य स्थान पर या किसी अन्य मुद्दे पर बातचीत करने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

कुल मिलाकर, संयुक्त प्रेस वार्ता ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता, पाकिस्तान में आतंकी ढांचे को पहुंचाए गए नुकसान, और आतंकवाद के खिलाफ भारत की दृढ़ प्रतिबद्धता को रेखांकित किया, साथ ही पाकिस्तान के किसी भी दुस्साहस पर कठोर पलटवार की चेतावनी भी दी।