प्रयागराज में दिनदहाड़े गोलीबारी: जमीन विवाद में युवक को सरेआम मारी गोली

प्रयागराज में दिनदहाड़े गोलीबारी: जमीन विवाद में युवक को सरेआम मारी गोली

प्रयागराज में दिनदहाड़े गोलीबारी: जमीन विवाद में युवक को सरेआम मारी गोली

प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज के गंगापार के मऊआइमा थाना क्षेत्र से सामने आई है, जहां सोमवार की दोपहर जमीन के पुराने विवाद को लेकर एक युवक को सरेआम गोली मार दी गई। बाइक सवार हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल 21 वर्षीय युवक को इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

घटना का विवरण:

जानकारी के मुताबिक, प्रतापगढ़ जिले के देल्हूपुर का रहने वाला 21 वर्षीय फकरे आलम दोपहर के समय अपनी बाइक से प्रतापगढ़ से मऊआइमा आ रहा था। जब वह नई बाजार स्थित थाना मऊआइमा के पास पहुंचा, तभी पीछे से दो बाइक सवार युवक आए। उन्होंने फकरे आलम को रोका और इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता, एक हमलावर ने उस पर गोली चला दी। गोली सीधे फकरे आलम के पेट में लगी।

घायल सड़क पर गिरा, अफरा-तफरी मची:

पेट में गोली लगने के बाद फकरे आलम लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोग मौके पर जमा हो गए। इसी बीच, हमलावर तेजी से अपनी बाइक पर सवार होकर प्रतापगढ़ की तरफ फरार हो गए।

पुलिस मौके पर पहुंची, घायल अस्पताल में:

घटना की सूचना मिलते ही मऊआइमा थाने की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल फकरे आलम को तुरंत उठाया और इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे तत्काल प्रयागराज के स्वरूपरानी नेहरू (एसआरएन) अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि पेट में गोली लगने के कारण उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

जमीन विवाद बताया जा रहा कारण:

पुलिस की शुरुआती जांच में यह मामला जमीन के पुराने विवाद से जुड़ा हुआ सामने आया है। घायल फकरे आलम ने अस्पताल में पुलिस को दिए बयान में दो लोगों, सगीर और दिलशाद, पर गोली मारने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि फकरे आलम का अपने पड़ोस में रहने वाले सगीर अहमद के साथ जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। दोनों परिवारों के बीच रंजिश काफी गहरी है।

पंद्रह दिन पहले हुई थी मारपीट और फायरिंग:

यह भी सामने आया है कि करीब पंद्रह दिन पहले इसी जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ था। उस दौरान, फकरे आलम अपने कुछ साथियों के साथ सगीर अहमद के घर में घुस गया था। वहां दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी, जिसके बाद कई राउंड फायरिंग भी की गई थी। आशंका जताई जा रही है कि आज की गोलीबारी उसी पुरानी घटना और रंजिश का बदला है।

हमलावरों की तलाश तेज, नाकेबंदी:

वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर बाइक से प्रतापगढ़ की दिशा में भाग निकले। पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए प्रयागराज-प्रतापगढ़ मार्ग पर विभिन्न जगहों पर नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।