पशु चराने गए वृद्ध की ट्रेन से कटकर मौत, गांव में मचा कोहराम
पशु चराने गए वृद्ध की ट्रेन से कटकर मौत, गांव में मचा कोहराम

मीरजापुर, 17 अप्रैल (हि.स.)। राजगढ़ थाना क्षेत्र के लूसा व इंदिरा नगर गांव के बीच गुरुवार शाम को एक दर्दनाक हादसे में 65 वर्षीय वृद्ध की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब वृद्ध रेलवे लाइन पार कर रहे थे।
लूसा गांव निवासी लालजी गुरुवार को अपने पशुओं को चराने के लिए निकले थे। चराई के दौरान पशु रेलवे लाइन पार कर नहर के पास चले गए। उन्हें वापस लाने के प्रयास में लालजी भी रेलवे लाइन पार करने लगे। उसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आकर लालजी की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल वृद्ध को तत्काल राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
इस हृदयविदारक घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। गांव में भी शोक की लहर व्याप्त है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।