प्रयागराज: करैलाबाग में खदेरी नदी किनारे युवक का शव मिला

प्रयागराज: करैलाबाग में खदेरी नदी किनारे युवक का शव मिला

प्रयागराज: करैलाबाग में खदेरी नदी किनारे युवक का शव मिला

प्रयागराज: करैली थाना क्षेत्र के करैलाबाग इलाके में खदेरी नदी के किनारे सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब स्थानीय लोगों ने एक युवक का शव पड़ा देखा। सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई।

मृतक की पहचान 19 वर्षीय पुनीत प्रजापति के रूप में हुई है। वह मूल रूप से अंबेडकरनगर जिले के आलापुर थाना क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है, लेकिन प्रयागराज के करैलाबाग में ही किराए का कमरा लेकर रहता था। 

मामले की गंभीरता को देखते हुए सूचना मिलते ही करैली थाने की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस टीम अब इस घटना को हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से देखते हुए जांच कर रही है। मृतक के आसपास के लोगों और मकान मालिक से भी पूछताछ की जा रही है ताकि पुनीत के बारे में और उसकी गतिविधियों के बारे में जानकारी मिल सके। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए स्वरूपरानी नेहरू (एसआरएन) अस्पताल भेज दिया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा और उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पुलिस इस रहस्यमय मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है और हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है। मृतक के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है।